चंपावत / माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ जिला जज चम्पावत के दिशा निर्देश में सिविल जज (सी०डि०)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन सभागार कक्ष जिला जजी, चम्पावत में विषय “Sexual Harassment of Women at Workplace, Prevention, Prohibition and Redressal Act 2013” पर किया गया। उक्त जागरूकता शिविर की अध्यक्षता जिला जज श्रीमती कहकशा खान द्वारा की गई। शिविर में मौजूद जिला जजी चम्पावत के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि को जनपद न्यायाधीश द्वारा उक्त विषय पर जागरूक करते हुए सभी से यह अपेक्षा की कि महिलाओं के कार्यस्थल पर उत्पीड़न सम्बन्धी कोई भी प्रकरण जिला जजी, चम्पावत या अन्य किसी भी कार्यस्थल पर ना होने दे।
