विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज थराली ब्लाक के सूना व देवलग्वाड में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश के गरीब और असहाय जनता के लिए स्वास्थ्य, पेयजल, आवास जैसी समस्याओं को देखते हुए योजनाएं क्रियान्वित की हैं। स्वरोजगार के लिए भी अनेक योजनाएं संचालित की हैं, जिनका लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से नियमानुसार आवेदन कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। आगामी 18 दिसंबर को ऐरवाडी, घंडियाल, खत्याड़ी, कण्डारा, मैन, डुग्री, चोपडा कोट, चरी, सीरी, डुंग्री, बेडगांव, नारायणबगड़, कोटेडा, चौड, म्यौली, सरमोला खाल, मठछडेता, बेमरू, भेटा, भर्की, देवपुरी, नैल, सिराना में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।
