स्व0 कु0 नौमी रावत एवं स्व0 कु0 सविता कंसवाल जी की पुण्य स्मृति में 20 से 25 दिसम्बर तक 7 साईड फुटबॉल मैमोरियल प्रतियोगिता 2023-24 का किया जा रहा है आयोजन

Uttarakhand News

स्व0 कु0 नौमी रावत एवं स्व0 कु0 सविता कंसवाल जी की पुण्य स्मृति मे रामलीला मैदान उत्तरकाशी में दिनांक 20.12.2023 से 25.12.2023 तक 7 साईड फुटबॉल मैमोरियल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है, आज 20.12.2023 को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया, इस दौरान उनके द्वारा सभी खिलाडियों से मिलकर उनका परिचय लेते हुये सभी का हौसला अफजाई कर पूर्ण मनोयोग एवं खेल भावना के साथ फुटबॉल मैच खेलने के लिए प्रेरित किया गया।
एस0पी0 सर् द्वारा बाडाहाट खेल समिति द्वारा आयोजित 7 साईड फुटबॉल मैमोरियल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी खेल प्रेमियों एवं आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकानाएं दी गयी, उनके द्वारा युवा वर्ग एवं आमजन से अपील की गयी कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फुटबॉल प्रतियोगिता में जुडकर इसका हिस्सा बनें, क्योकि खेल हमारे फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ के लिए भी बहुत उपयोगी है और वर्तमान सामाज में जो नशा रुपी जहर दिनोंदिन पैर पसार रहा है उससे अपने आप को बचाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

उद्घाटन समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि NIM के उप प्रधानाचार्य मे0 श्री देवल भाजपेय, स्व0 कु0 सविता कंसवाल के पिता श्री राधेश्याम कंसवाल, स्व0 कु0 नौमी रावत के भाई श्री सुमित रावत, श्री जीतू रावत सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *