हरि सिंह रावत राजकीय इण्टर कॉलेज में अमर उजाला फाउण्डेशन के तत्वधान में आयोजित ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अनुज कुमार द्वारा बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं को वर्तमान परिदृश्य में दिनोदिन बढ़ रहे साईबर क्राईम व नशे की दुष्प्रवृति की व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया, साभी छात्र-छात्राओं का कैरियर के प्रति मार्गदर्शन किया गया। साईबर जनजागरुकता के दौरान उनके द्वारा सभी को साईबर बुलिंग, फेक लिंक, ईमेल, मैसेज व कॉल से सावधान रहने तथा साईबर हेल्पलाईन नं0 1930 व आपातकालीन नं0 112 की जानकारी दी गयी। छात्र-छात्राओं को नशे के कुप्रभाव के प्रति सचेत करते हुये नशे व गलत संगत से दूर रहने की हिदायत दी गयी, इस दौरान उनके द्वारा छात्र-छात्राओं से कुछ सवाल भी किये, सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निरीक्षक यातायात, श्री राजेन्द्र नाथ द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों नाबालिग द्वारा वाहन न चलाने, दोपहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग आदि के सम्बन्ध मे व्यापक जानकारी देकर जागरुक किया गया। इस दौरान एसएसआई कोतवाली श्री अनुप नयाल, एसएसआई मनेरी श्री राजेश कुमार व चौकी भटवाडी प्रभारी श्री निखिल देव चौधरी द्वारा उपस्थित छात्राओं को बाल, महिला अपराधों व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति सचेत किया गया।
क्रार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री केशर सिंह नेगी, उ0नि0 हिमानी पंवार, कॉलेज के अध्यापकगण व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।