मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पुख्ता

Uttarakhand News

8 जनवरी 2024 को श्री पुष्कर सिंह धामी, मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड का जनपद उत्तरकाशी भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, कार्यक्रम को लेकर उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुये, VVIP ड्यूटी में नियुक्त पुलिस फोर्स को आज दिनांक 7.1.2024 पुलिस लाईन ज्ञानसू में जिलाधिकारी उत्तरकाशी, श्री अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा ब्रीफ किया गया। सभी अधिकारी/कर्मचारियों को वीवीआईपी सुरक्षा के मानकों का अक्षरशः पालन करते हुये सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त फोर्स को ब्रीफ करते हुये बताया गया कि वीवीआईपी ड्यूटी बहुत महत्वपूर्ण ड्यूटी है,सभी लोग विनम्रता, शालीनता व जरुरत पडने पर सख्ती के साथ ड्यटी पर मुस्तैद रहें, पूरे मनोयोग व उर्जा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुये सतर्कता और सजगता के साथ ड्यूटी करते हुये निम्न निर्देश दिये गये-

  1. वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुये पुलिस बल को संवेदनशीलता बरतते हुये सुरक्षा मापदंण्डों व वीवीआईपी प्रोटोकॉल का शत्-प्रतिशत् अनुपाल करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दिये गये।
  2. निर्धारित समय से पूर्व ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर आस-पास सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं को भलि-भांति चैक करने के निर्देश दिये गये।
  3. सभी ड्यूटी प्रभारियों को अधिनस्थ कर्मियों की ड्यूटी के सम्बन्ध में भलि-भाँति ब्रीफ कर जरुरी सावधानियां बरतने के निर्देश दिये गये।
  4. ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रुप से मोबाइल फोन का प्रयोग करने व लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये।
    ब्रीफिंग के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी के जन सम्पर्क अधिकारी श्री किशोर भट्ट, एसडीएम भटवाडी श्री चत्तर सिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक श्री आशीष भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *