चमोली / सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर तक मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आज मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप अभिनव शाह ने स्वीप कोर कमेटी की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाए। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए ईवीएम पर मतदान के लिए प्रशिक्षित किया जाए। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाताओं को उनके अधिकारों के साथ जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक किया जाए।
