राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पश्चिम बंगाल भ्रमण के दौरान आज 76वें थल सेना दिवस के अवसर पर कोलकाता स्थित विजय स्मारक में राष्ट्र की एकता, अखंडता और अस्मिता की रक्षा में सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों से भी मुलाकात कर उन्हें सेना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने कहा कि सशक्त, प्रतिबद्ध एवं शौर्यवान भारतीय सेना ने सदैव राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। प्रत्येक भारतीय को अपने वीर सैनिकों की निस्वार्थ सेवा तथा समर्पण पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर सैनिकों की अद्भुत वीरता, अदम्य साहस तथा कर्तव्यपरायणता भावी पीढ़ियों को देश की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।
