राज्यपाल गुरमीत सिंह से आज राजभवन में पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। भूतपूर्व सैनिकों ने राज्यपाल को पिथौरागढ़ में सीएसडी कैंटीन के विस्तार, ईसीएचएस में चिकित्सकों की बहाली और राज्य सरकार की भर्तियों में पूर्व सैनिकों की हिस्सेदारी बढ़ाने संबंधित मुद्दों से अवगत कराया। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पिथौरागढ़ में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती हेतु संचालित कोचिंग संस्थान एकलव्य डिफेंस एकेडमी जैसी पहल की प्रशंसा की। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में युवाओं के सेना में भर्ती हेतु सहायता के लिए निशुल्क कोचिंग संस्थानों की स्थापना की जानी चाहिए।
