चमोली /लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु नियुक्त सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की उपस्थिति में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें लोकसभा आम चुनाव को लेकर आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों, नियमों एवं प्रपत्रों की जानकारी दिए जाने के अतिरिक्त उनकी शंकाओं का मौके पर समाधान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त सभी मजिस्ट्रेटों को मतदान से पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर बेसिक सुविधाओं की पूरी जानकारी, वल्नरेबिलिटी मैपिग और मतदेय स्थलों तक पहुंच मार्ग का निरीक्षण करते हुए निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को नए मतदेय स्थल, परिवर्तित मतदेय स्थल और ईवीएम पर मतदान की जानकारी भी दी जाए।
