रुद्रप्रयाग जिले के सारी इलाके के गांव झालीमठ में भू-स्खलन होने से 11 परिवारों को आपदा प्रबंधन टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। प्रभावित ग्रामीणों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन एवं अन्य मकानों में ठहराया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सारी के तहत ग्राम झालीमठ में भू-स्खलन होने के कारण गांव को खतरा पैदा हो गया है। इस सूचना पर संज्ञान लेते हुए आपदा प्रबंधन की टीम सहित तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया। भू-स्खलन में किसी प्रकार की कोई जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है।
