पौड़ी जिले के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट भवन में विभिन्न विकासखंडों में विधायक निधि के अन्तर्गत किये जा रहे विकास कार्याे की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर उन्होंने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि जो कार्य अधूरे हैं उन कार्याे को जल्द पूर्ण कर भुगतान करना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कार्याे में जांच की जरूरत है उनकी जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि अपनी-अपनी निरीक्षण पंजिका बनायें और समय-समय पर किये गये क्षेत्र निरीक्षण की रिपोर्ट अंकित कर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विकास कार्याे के लिये धनराशि दी गई है उसे समय पर कार्याे पर खर्च करें। जिससे लोगोें को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में आय के स्त्रोत बढ़ाने का प्रयास किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिये विकास कार्याे का बड़ा लक्ष्य रखें। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उसका लाभ मिल सकेगा।
