रुद्रप्रयाग जिले के अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर श्री केदारनाथ धाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों के पंजीकरण प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लाईसेंस निर्गत करने के लिए रोस्टरवार शिविरों का आयोजन करते हुए संबंधित निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे घोड़े-खच्चर मालिकों, हॉकरों, डंडी-कंडी श्रमिकों के पंजीकरण और लाईसेंस निर्गत करने से पूर्व आवेदन के साथ आधार कार्ड, फोटो पहचान पत्र सहित आवश्यक आईडी भी प्राप्त कर ली जाए।
