आज दिनांक 16 मई, 2024 को श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय से श्री भूपेन्द्र कण्डारी, अध्यक्ष एवं श्री नवीन थलेड़ी, संरक्षक, उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमण्डल ने उनके कार्यालय में भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा दिनांक 15.05.2024 को दैनिक भास्कर समाचार पत्र में चारधाम यात्रा से संबंधित प्रकाशित समाचार पर उत्तरकाशी प्रशासन द्वारा समाचार पत्र के प्रतिनिधि पर पंजीकृत अभियोग के संबंध में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय को ज्ञापन दिया।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल को उपरोक्त संबंध में निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस प्रतिबद्ध है। हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा सबसे महत्वपूर्ण है। चारधाम यात्रा के कुशल संचालन हेतु मीडिया का भी सहयोग अपेक्षित है। इसमें आपके सुझावों का भी स्वागत है। पुलिस महानिदेशक महोदय ने इस बात पर विशेष बल दिया कि स्थानीय मीडिया की विशेष जिम्मेदारी है कि वो चारधाम यात्रा के बारे में छोटी-मोटी कमियों को सही परिपेक्ष्य में प्रस्तुत करे, जिससे कि देवभूमि के बारे में देश की जनता के मन में कोई भ्रांति पैदा ना हो। उन्होने प्रतिनिधिमण्डल से किसी समाचार रिपोर्टिंग से पूर्व पुलिस के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उनका भी वक्तव्य लेने हेतु अनुरोध किया।