देश में अब तक एक सौ 78 करोड़ 83 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कल 26 लाख 19 हजार से अधिक टीके लगाये गये। देश में अब तक चार करोड़ 23 लाख से अधिक लोग कोविड से मुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर इस समय 98 दशमलव 6-6 प्रतिशत है। केन्द्र सरकार अब तक एक सौ उनासी करोड़ 61 लाख से अधिक टीके राज्य को निःशुल्क उपलब्ध करा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब भी राज्यों के पास 15 करोड़ 54 लाख से अधिक टीके उपयोग के लिए शेष है। मंत्रालय ने कहा कि केन्द्र सरकार कोविड टीकाकरण की गति और दायरे को बढ़ाने के प्रति संकल्पित है। राज्यों से कहा गया है कि योजनाबद्ध तरीके से कोविड टीकाकरण करने के लिए टीके का समय रहते अनुमान लगाएं ताकि उनके पास उपयोग के लिए टीके उपलब्ध रहें।
