रिलायंस जियो टॉवर लगाकर लाभ कमाने के नाम पर 14 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मुख्य अभियुक्त को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया।
साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त शिकायत जिसमें शिकायतकर्ता के साथ अज्ञात अभियुक्तों द्वारा घर पर रिलायंस जियो का टॉवर लगाने की स्कीम बताकर लाभ कमाने का लालच देकर शिकायतकर्ता से 14 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से विभिन्न बैंक खातों में प्राप्त करने सम्बन्धी शिकायत का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिस पर साइबर पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से साक्ष्य एकत्रित करते हुये 01 हफ्ते के भीतर अभियुक्तों को भोपाल, हैदराबाद, कोलकाता एवं दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
