होमगार्ड के जवान ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, दिल्ली से आयी महिला श्रद्धालु के खोये पर्स को 35000/-रू0 की नकदी से साथ सकुशल लौटाया

Uttarakhand News

आज दिनांक 16.06.24 को श्री बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा ड्यूटी पर नियुक्त हो0गा0 के जवान मोहित को एक लेडिज पर्स मिला। जवान द्वारा उक्त पर्स के मालिक की काफी ढूँढखोज की गयी लेकिन पर्स के मालिक का कुछ पता नहीं चला। पर्स को चैक करने पर उसमें 35000/-रू0 की नकदी व कुछ अन्य जरूरी कागजात मिलें। जवान द्वारा उक्त पर्स को कोतवाली श्री बद्रीनाथ में जमा किया गया व सहकर्मियों को पर्स स्वामी की ढूँढखोज हेतु अवगत कराया। काफी ढूँढखोज के पश्चात उक्त पर्स श्री प्रवीण कुमार निवासी बलजीत नगर, नियर पटेलनगर दिल्ली की पत्नी का होना पाया गया, जिसे सकुशल नकदी के साथ उनके सुपुर्द किया गया।