मित्र पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय, पर्स, नगदी व मोबाईल खोजकर किया मालिक तक पहुंचाया

Uttarakhand News

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कार्मिकों को मानवता वादी भरे कार्यों को करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में श्रीमती रेखा खर्कवाल निवासी बालासौड़, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने एसओजी कोटद्वार पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि चैलूसैण राजस्व क्षेत्र में उनका पर्स जिसमें (रू0 12000/- नगद, 02 मोबाईल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड व वोटर आईडी) कही खो गयी है। जिस पर प्रभारी सीआईयू मौ0 अकरम के नेतृत्व में आरक्षी हरीश द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मोबाइल लोकेशन निकालकर उक्त समाग्री को सकुशल खोज निकाला।  जिसके उपरान्त पुलिस कर्मी द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये में उक्त समाग्री को श्रीमती रेखा खर्कवाल निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। जिस पर श्रीमती रेखा खर्कवाल द्वारा पुलिस कर्मी द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर पुलिस कर्मी को शॉल व स्मिति चिन्ह भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *