राज्य सरकार के सभी विभाग नीति आयोग की आगामी बैठक के लिए पूरी तरह से तैयार- मुख्य सचिव

Uttarakhand News

देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से कैबिनेट सेक्रेटरी, भारत सरकार की अध्यक्षता में आयोजित 9वीं गवर्निंग काउसिंल की बैठक में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आगामी 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक के एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई। विकसित भारत इसकी मुख्य थीम थी। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के सभी विभाग इस बैठक के लिए पूर तरह से तैयार हैं। इस अवसर पर सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम भी उपस्थित थे।