यातायात निदेशालय देहरादून, उत्तराखण्ड द्वारा यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने तथा इससे आम जनता को होने वाली परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए Uttarakhand-Traffic Eyes App का शुभारम्भ किया गया है, जिसके माध्यम से आम जनता भी अपने आस-पास यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में अपने जनपद से सम्बन्धित पुलिस को ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकते हैं । जनपद पिथौरागढ़ में Uttarakhand-Traffic Eyes App के माध्यम से ई-चालान की कार्यवाही की जा रही है । जिस क्रम में दिनांक 14.03.2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार निरीक्षक यातायात श्री प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में, यातायात उपनिरीक्षक दरबान सिंह मेहता व यातायात पुलिस द्वारा केमू स्टेशन में आम जनता को एकत्रित कर उक्त एप के बारे में डेमो देकर जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । यदि आपको कोई भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे तो तुरंत इस एप के माध्यम से ऑनलाईन उसकी शिकायत कर सकते हैं । Uttarakhand-Traffic Eyes App को अपने मोबाईल फोन के प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में पुलिस का सहयोग करें ।
