“Design, Construction & Maintenance of Steel Bridges” कार्यशाला का शुभारम्भ

Uttarakhand News

Ational Group of the International Association for Bridge and Structural Engineering (ING-IABSE), सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली एवं लोक निर्माण विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में Seyfert Sarovar Premiere Hotel हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून में दिनांक 19 एवं 20 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की जा रही “Design, Construction & Maintenance of Steel Bridges” कार्यशाला का शुभारम्भ मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार अजय टम्टा जी एवं मा0 कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज जी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री, अजय टम्टा जी द्वारा भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में संचालित सड़क एवं सेतु निर्माण सम्बन्धी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये ING-IABSE], सड़क परिवहन राज्य मार्ग मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड लो0नि0वि0 को कार्यशाला का देहरादून में आयोजन करने के लिए बधाई प्रेषित की। उनके द्वारा श्री हर्षबर्धन सुब्बाराव को ING-IABSEके अध्यक्ष निर्वाचित होने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सतपाल महाराज द्वारा भी कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया।
कार्यशाला के प्रथम दिवस पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिये गये, जिनमें प्रमुखतः अमिताभ घोेषाल द्वारा “ Sustainable uses of steel in Bridge” विषय पर, डा0 हर्षबर्धन सुब्बाराव द्वारा“ An overview of steel bridges & their structural analysis & design” विषय पर, डा0 संजीव कुमार गर्ग, (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर), रेलवे द्वारा“ Design for fatigue’’ विषय पर प्रो0 डी0आर0 साहू ( IIT Delhi) द्वारा “Steel as a Sustainable Bridging Material ’’ पर तथा श्री वी0 कार्तिक द्वारा Detailing of Steel connections Introduction of new IRC guideline शशांक राजभोज द्वारा “ Chenab Bridge पर, श्री जी0आर0 मोहन्ती द्वारा “Guidelines for fabrication & erection” विषय पर, मनोज बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता, उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा “ Smart Infrastructure Management – Online Bridge Inspection & public feedback Integration”विषय पर तथा सुश्री नेहा ब्यास द्वारा“ Environmental and Health Safety in Bridge construction” विषय पर व्याख्यान दिये गये।
कार्यशाला में डी0 सारंगी, महानिदेशक (सड़क विकास) MoRTH दीपक शर्मा, मुख्य अभियन्ता क्षेत्रीय अधिकारी MoRTH राहुल गुप्ता, MoRTH पूरण सिंह, अधीक्षण अभियन्ता MoRTH, पी0वी0एस0एस0 रवि प्रसाद, भूतपूर्व चेयरमैन IRC, वीके0 सिन्हा, सचिव ING-IABSE, डी0के0 यादव, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष, उत्तराखण्ड, लो0नि0वि0, दयानंद, मुख्य अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग, लो0नि0वि0, उत्तराखण्ड, ओमप्रकाश मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय) एवं रणजीत सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग, लो0नि0वि0, उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों एवं उत्तराखण्ड लो0नि0वि0 के विभिन्न जनपदों से आये अभियन्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।