जनपद चमोली में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियां हुई शुरू

Uttarakhand News

चमोली / जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियां शुरू हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि निकाय चुनाव संबंधी सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण किया जाए। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया कि नगर निकायों के सभी अधिशासी अधिकारी मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय आदि का स्वयं निरीक्षण कर लें। मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की डाटा एंट्री, प्रशिक्षण, रूट चार्ट, परिवहन, लेखन सामग्री, नामांकन, मतगणना सामग्री, निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम की स्थापना एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित किया जाए।