उत्तराखण्ड की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर की गरिमामयी उपस्थिति में Flower Show का शुभारंभ किया गया

Uttarakhand News

उत्तराखण्ड की प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर की गरिमामयी उपस्थिति में आज इंद्रप्रस्थ हॉर्टिकल्चर सोसाइटी और दून प्लांट लवर्स द्वारा प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए गए Flower Show का शुभारंभ किया गया।

श्रीमती गुरमीत कौर ने संस्था की महिला सदस्यों सहित सभी प्रकृति प्रेमियों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज के इस दूषित वातावरण में संस्था की महिला सदस्यों द्वारा पिछले कई वर्षों से प्रकृति को सुंदर व हरा-भरा बनाए रखने और पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण को लेकर समाज को जागरूक करने की दिशा में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं।