राज्यपाल ने आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में 7वें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ का शुभारंभ किया

Uttarakhand News

देहरादून। राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में 7वें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस दो दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ में देश भर के नामी ज्योतिषाचार्य प्रतिभाग कर रहे हैं।

राज्यपाल ने देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे ज्योतिष विद्वानों का देवभूमि में स्वागत करते हुए सुंदर आयोजन के लिए आयोजकों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में ज्योतिष शास्त्र की लम्बी परंपरा और गौरवशाली इतिहास रहा है। उत्तराखण्ड की धरती से भारत में ज्योतिष के प्रचार-प्रसार के लिए यह ज्योतिष महाकुंभ अनूठा कार्य है। उन्होंने कहा कि वेदों में पूरे ब्रह्माण्ड का रहस्य समाया है और उस रहस्य को जानने के लिए ज्योतिष शास्त्र को जानना बहुत जरूरी है। एक प्रकार से ज्योतिष शास्त्र ब्रह्मांड को समझने का रोड मैप है। ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा नेत्र है जो भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों काल में देख सकता है। यह शास्त्र भौतिक, आध्यात्मिक और दैविक विचारों का समन्वय है राज्यपाल ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र एक वैदिक विज्ञान है, जिसे सही तरीके से समझने और विकसित करने की आवश्यकता है। हमें पारंपरिक भारतीय ज्ञान को, अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़कर देखना होगा। भारत की प्राचीन परंपराओं को पुनर्जीवित करने पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन ज्योतिष विद्या को सहेजकर रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए मैं सभी विद्वतजनों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। ज्योतिष ज्ञान के अध्ययन को प्रोत्साहित करने और ज्योतिष के प्रचार-प्रसार के लिए इस प्रकार के आयोजन वास्तव में सराहनीय हैं।