राज्यपाल ने आज बीरपुर में Golden Key Devision द्वारा संचालित Golden Key Asha School का भ्रमण किया

Uttarakhand News

देहरादून। राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने आज बीरपुर में Golden Key Devision द्वारा संचालित Golden Key Asha School का भ्रमण किया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए संचालित इस स्कूल में 50 बच्चे पढ़ रहे हैं। राज्यपाल ने भ्रमण के दौरान प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से बातचीत की और उनकी गतिविधियों एवं शिक्षण पद्धतियों की जानकारी ली। इस दौरान राज्यपाल ने बच्चों को मिठाइयाँ और उपहार भी दिए साथ ही स्कूल हेतु 1.25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का चेक भी दिया। प्रधानाचार्या ने राज्यपाल को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्कूल द्वारा संचालित विभिन्न पहलों और कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के उत्साह और सकारात्मकता से अभिभूत होकर, राज्यपाल ने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने प्रधानाचार्या और विशेष शिक्षकों की टीम द्वारा बच्चों के समग्र विकास के लिए किए जा रहे सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन यापन में सहायता करने वाले सभी लोग अत्यंत पुनीत कार्य कर रहे हैं, समाज के अन्य लोगों को भी इस प्रकार के कार्यों में सहभागिता करने की आवश्यकता है।