देहरादून: पुलिस ने वाहन चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए सूरज शीतल और सुनील कुमार को चोरी की गई बुलेट और स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए इन वारदातों को अंजाम देते थे।
चोरी किए गए वाहन रेलवे स्टेशन और पलटन बाजार से चुराए गए थे, जिन्हें बेचने की फिराक में आरोपी घूम रहे थे। पुलिस ने CCTV फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से उन्हें रेलवे कॉलोनी तिराहा, लक्खी बाग से गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और आगे की जांच जारी है