मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की

Uttarakhand News

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस बार चार धाम यात्रा में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना जताई और इसी के अनुरूप तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुधार कार्य यात्रा शुरु होने से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के माध्यम से देश-विदेश में “अतिथि देवो भव:” का संदेश जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में तत्काल खोलने के लिए जरूरी मशीनों की व्यवस्था करने और मशीनों को जीपीएस से जोड़े जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक प्रबंधन और संचालन के लिए ड्रोन का भी प्रयोग किया जाए। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया जाए। जिस पर यात्रा से संबंधित हर प्रकार की जानकारी हो। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमों का पालन कराते हुए यात्रियों और श्रद्धालुओं के साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *