अल्मोड़ा पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार, गुमशुदा नाबालिग बरामद

Uttarakhand News

अल्मोड़ा। थाना भतरौजखान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट के आरोपी अमन शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, गुमशुदा नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

मामले का विवरण

भतरौजखान क्षेत्र की एक महिला ने 13 मार्च 2025 को थाना भतरौजखान में तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री 12 मार्च 2025 को घर से बिना बताए चली गई और वापस नहीं आई। इस शिकायत पर पुलिस ने धारा 140(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और तत्काल खोजबीन शुरू की।

पुलिस की कार्यवाही

थानाध्यक्ष श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाबालिग की तलाश शुरू की। तकनीकी निगरानी और ग्राउंड इन्वेस्टिगेशन के जरिए पुलिस को आरोपी की लोकेशन दिल्ली में मिली। पुलिस ने दिल्ली के बुराड़ी इलाके में दबिश देकर 14 मार्च 2025 को नाबालिग को आरोपी के कब्जे से छुड़ा लिया और अमन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

धाराओं में वृद्धि

नाबालिग के बयान और जांच के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 137(2)/87/64(1) बीएनएस एवं 5/6 पोक्सो अधिनियम जोड़ा गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया, जबकि पीड़िता की काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

1️⃣ उप निरीक्षक संजय जोशी, प्रभारी चौकी भिकियासैंण
2️⃣ हेड कांस्टेबल शमीम अहमद
3️⃣ हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह
4️⃣ कांस्टेबल इंद्र कुमार (सर्विलांस सेल)
भतरौजखान पुलिस की इस तत्परता से परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं इस कार्रवाई की इलाके में सराहना की जा रही है।