पौड़ी पुलिस नें दुर्घटनाग्रस्त वाहन का किया रेस्क्यू

Uttarakhand News

पौड़ी गढ़वाल। 04 अप्रैलको रात्रि करीब 21.50 बजे श्री कृष्ण कान्त नौटियाल,नगर पालिका अध्यक्ष, देवप्रयाग जिला टिहरी गढ़वाल द्वारा थानाध्यक्ष देवप्रयाग पौड़ी के मोबाईल पर सूचना दी कि एक गाड़ी देवप्रयाग से पौड़ी की ओर जाते समय सौढ़ गांव से पहले 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील पंवार मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचकर एस0डी0आर0एफ0 टीम श्रीनगर एवं स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटना में घायलों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, जिन्हें उपचार हेतु 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पौड़ी भेजा गया। तत्तपश्चात प्रातः एस0डी0आर0एफ0टीम द्वारा पुनः रेस्क्यू अभियान चलाया गया तथा दुर्घटना में मृत्यु हुये अन्य 02 व्यक्तियों के शवो को निकाला गया, मृतक व्यक्तियों में से एक की पहचान चालक सचिन थपलियाल निवासी- ग्राम पलोटा, जनपद पौड़ी गढ़वाल, तथा दूसरे व्यक्ति की पहचान शुभम कोठियाल निवासी-शान्ति बाजार देवप्रयाग,टिहरी गढ़वाल के रूप में हुयी, तथा दुसरा नितिन पुत्र श्री धन सिंह नेगी निवीली- ग्राम कटोली, खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल, उम्र लगभग 20 वर्ष के रूप में हुयी। मृतकों का पंचायतनामा भरने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *