पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा 8 मई से प्रारम्भ होने वाली बद्रीनाथ धाम की यात्रा हेतु सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व साथ ही बद्रीनाथ धाम में पुलिस कर्मचारियों के रहने हेतु समुचित व्यवस्था करने की अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
सबसे पहले उपमहानिरीक्षक के जोशीमठ पहुंचने पर गार्द सलामी ली गई।उसके बाद उनके द्वारा जोशीमठ के नवनिर्मित टाइप थ्री भवनों व सम्पूर्ण कैम्पस का निरीक्षण किया गया। उसके बाद एसडीआरएफ कैम्प का निरीक्षण करते हुए एसडीआरएफ के जवानों को आपदा या दुर्घटना के दौरान तुरंत कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिए गए।जिसके बाद उनके द्वारा हेमकुण्ड यात्रा के मुख्य पड़ाव थाना गोविन्दघाट पहुंचकर गुरूद्वारा समिति के सदस्यों से मुलाकात की गई।उसके बाद चौकी पाण्डुकेशर, चौकी लामबगड़ व लामबगड स्लाइड जोन, चौकी हनुमानचट्टी एवं बद्रीनाथ मन्दिर परिसर आदि स्थानों का निरीक्षण कर समस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जानकारी ली और साथ ही बद्रीनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित, निर्विघ्न व सकुशल संचालित करने के दिशा निर्देश दिये गये।इसके अतिरिक्त यात्रा के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, टूरिस्ट बूथ बनवाने, सीजनल चौकियों खोलने, सुगम यातायात हेतु ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिए गए है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे, पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, प्रतिसार निरीक्षक चमोली, रविकान्त सेमवाल, निरीक्षक अभिसूचना ईकाई सूर्य प्रकाश शाह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ विजय भारती, थानाध्यक्ष गोविन्दघाट उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
