देहरादून। एनएचआईडीसीएल. (नेशनल हाईवेज़ एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के 11वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा 11 एवं 12 अक्टूबर 2025 को सुमुखा स्पोर्ट्स एरेना, सेवला कला, आईएसबीटी. के निकट, देहरादून में दो दिवसीय टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ ।
समारोह का उद्घाटन 11 अक्टूबर 2025 को मुख्य अतिथि श्री पंकज कुमार पांडे, सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड शासन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता (एन.एच.), लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड तथा क्षेत्रीय अधिकारी, एन.एच.ए.आई., देहरादून भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों को अपने प्रेरक उद्बोधन से प्रोत्साहित किया।
टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिनमें देश के प्रमुख अवसंरचना निर्माण से संबंधित विभाग — सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ), लोक निर्माण विभाग (एन.एच.), एन.एच.आई.डी.सी.एल.-ए, एन.एच.आई.डी.सी.एल.-बी, एन.एच.ए.आई.-ए, एन.एच.ए.आई.-बी, आर.वी.एन.एल. तथा भारतीय मानक ब्यूरो (बी.आई.एस.) — की टीमें शामिल रहीं। यह आयोजन विभिन्न एजेंसियों के कर्मियों के बीच आपसी सौहार्द, उत्साह और खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा।
पहले दिन खेले गए नॉकआउट मुकाबलों की रोमांचक श्रंखला में एन.एच.आई.डी.सी.एल.-बी, लोक निर्माण विभाग (एन.एच.), एन.एच.ए.आई.-ए एवं आर.वी.एन.एल. की टीमें विजयी रहीं और उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। 12 अक्टूबर को टूर्नामेंट अपने रोमांचक समापन पर पहुंचा, जिसमें दो प्रतिस्पर्धी सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद लोक निर्माण विभाग (एन.एच.) और एन.एच.ए.आई.-ए के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस रोमांचक फाइनल में लोक निर्माण विभाग (एन.एच.) की टीम ने असाधारण टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री विनीत कुमार, अपर सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड शासन रहे। यह आयोजन श्री राज किशोर सिंह, महाप्रबंधक (परियोजना), एन.एच.आई.डी.सी.एल., क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में टीम एन.एच.आई.डी.सी.एल. के समर्पित प्रयासों से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
यह आयोजन न केवल अवसंरचना विकास में एन.एच.आई.डी.सी.एल. के 11 वर्षों के योगदान को रेखांकित करता है, बल्कि खेल और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से सभी भागीदार विभागों के बीच टीम भावना, स्वास्थ्य संवर्धन एवं आपसी सहयोग को भी सशक्त रूप से बढ़ावा देता है।