Vibrant Feet का “नृत्य–संगम” कार्यक्रम देहरादून में भव्य रूप से संपन्न

Uttarakhand News

देहरादून। शास्त्रीय नृत्य एवं सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को समर्पित संस्था Vibrant Feet द्वारा आयोजित नृत्य समारोह “नृत्य–संगम : A Harmony of Rhythms” का आयोजन गोरखा सुधार सभा, देहरादून में भव्य, गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कला, संस्कृति और अनुशासन का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक गणेश वंदना से हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शिव स्तुति ने सभागार को भक्तिमय वातावरण से भर दिया। इसके बाद Vibrant Feet के विद्यार्थियों ने गढ़वाली, जौनसारी, पंजाबी एवं लोकप्रिय फिल्मी गीतों पर आधारित शास्त्रीय व रचनात्मक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों में ताल, तत्कार, भाव-भंगिमा और कथात्मक अभिव्यक्ति का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यार्थियों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों पर पूरा सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा। कलाकारों के आत्मविश्वास, मंच अनुशासन और भावनात्मक अभिव्यक्ति ने दर्शकों का भरपूर मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पदम सिंह थापा, अध्यक्ष – गोरखाली सुधार सभा, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शुभवंती उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष – ब्लॉक पंचायत उपस्थित रहीं। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक, कला प्रेमी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन, मंचीय आत्मविश्वास एवं कलात्मक प्रस्तुति की मुक्तकंठ से सराहना की।

कार्यक्रम की आयोजक गुंजन आले ने अपने संबोधन में कहा,
“नृत्य केवल कला नहीं बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति और साधना का माध्यम है। हमारे विद्यार्थियों ने जिस समर्पण, अनुशासन और लगन के साथ मंच पर प्रस्तुति दी, वह उनके निरंतर अभ्यास और सीख का परिणाम है। ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास, रचनात्मक सोच और व्यक्तित्व विकास को नई दिशा प्रदान करते हैं।”

कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, अभिभावकों, दर्शकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।