चम्पावत विधानसभा के उप-चुनाव में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चंपावत तहसील कार्यालय में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री ने रिटर्निंग अधिकारी को 4 सेट में नामांकन पत्र सौंपा। इसके बाद उन्होंने उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चंपावत विधानसभा के उप चुनाव में प्रत्याशी के रुप में सेवा करने का आज उन्हें अवसर मिल रहा है। जो कार्य पूर्व विधायक द्वारा शुरू किए गए है उन्हें आगे बढ़ाने के साथ ही चम्पावत को आदर्श विधानसभा बनाने का प्रयास किया जायेगा।
