ऊधमसिंह नगर l श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की रही है। दिनांक 09.05 2022 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा होटल में छापामारी की गई तो होटल में होटल मालिक और युवती को अनैतिक कार्य करते मौके पर पकड़ा गया । जिनके मोबाइल चेक करने पर व्हाट्सएप के माध्यम से कई मोबाइल नंबरों पर कई युवतियों की फोटो भेज कर युवतियों के दाम लगाये जाने पाए गए, पकड़ी गई युवती द्वारा अपने मोबाईल से वॉट्सएप से अपनी स्वयं की, और अन्य कई युवतियों की फोटो को कई ग्राहकों को भेजकर पैसों की मांग करना पाया गया। पूछताछ पर युवती द्वारा बताया गया कि वह वेस्ट बंगाल की रहने वाली है और यहां काफ़ी समय से होटल मालिक के साथ मिलकर अधिक पैसा कमाने के लालच में यह अनैतिक कार्य करती है । अनैतिक कार्य का आधा आधा हिस्सा दोनो बांट लेते है। मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई अनैतिक कार्य करते पाए जाने पर होटल मालिक व युवती के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम1956 के तहत थाना ट्रांजिट कैंप में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
