देहरादून l मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने आज सचिवालय में स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि, उद्यान, सहकारिता, पशुपालन सिंचाई, समाज कल्याण, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, खाद्य समेत अन्य विभागों की समीक्षा की। सीएस ने निदेश दिए कि जिलों से अवगत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। मुख्य सचिव ने विभागीय सचिवों को निर्देश दिए कि विभागों की नियमित रूप से समीक्षा की जाए। विभागों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों मिले। बैठक में सचिव श्रीमती राधिका झा, श्रीमती सौजन्या, श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, श्री बी.वी.आर.सी पुरूषोत्तम, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, श्री एच.सी सेमवाल, श्री विनोद कुमार सुमन आदि उपस्थित थे।
