आयुक्त दीपक रावत ने उप निर्वाचन चंपावत हेतु अधिकारियों को चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए

Uttarakhand News

चम्पावत |  55-चम्पावत विधानसभा उप_निर्वाचन के सफल संपादन हेतु निर्वाचन व्यवस्थाओं की तैयारियों के सम्बंध में कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत द्वारा सोमवार को ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर में जिलाधिकारी पुलिसअधीक्षक चंपावत एवं अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उप निर्वाचन चंपावत हेतु विधानसभा अन्तर्गत की गयी तैयारियों की जानकारी ली तथा अधिकारियों को चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी चंपावत नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने चम्पावत विधानसभा उप निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों  के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि मतदान हेतु सभी आवश्यक सामग्री तैयार करने के साथ ही मतदान कार्मिकों की तैनाती कर द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है मतदान हेतु रिजर्व सहित कुल 167 टीमें बनाई गयी हैं। इस हेतु कुल 668 मतदान कार्मिक लगाए गए है एक सखीबूथ दो मॉडलबूथ बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त रिजर्व सहित 28 माइक्रो ऑबजर्वर की भी तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर घर जाकर मतदान कार्य पूर्ण हो गया है। द्वितीय चरण में 26 को जो मतदाता छूटे होंगे उन्हें मतदान कराने हेतु टीम घर-घर जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदेय स्थलों में आवश्यक न्यूनतम सुविधाएँ उपलब्ध हैं। 9 शैडो एरिया जहां संचार सुविधा नहीं है वहाँ पर  पुलिस संचार सुविधा रहेगी।
बैठक में आयुक्त कुमाऊ ने निर्देश दिये कि उप निर्वाचन को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां यथासमम पूर्ण करते हुए मतदान कार्मिकों को बेहतर से बेहतर #प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाये ताकि मतदान के दिन उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो, आयुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पन करें। इस दौरान आयुक्त ने विभिन्न मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण भी किया।
बैठक में उपस्थित पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि निर्वाचनको शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। पर्याप्त संख्या में अर्धसैन्य तथा पुलिस बल तैनात किया गया है। चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन करते हुए निर्वाचन को सम्पन्न करें बैठक में पुलिस अधीक्षण देवेन्द्र पींचा, अपर जिलाधिकारी हेम कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार  चन्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सक्सेना, सीएमओ केके अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *