यात्रा पड़ावों पर एनडीआरएफ द्वारा भी किया जा रहा है सहयोग

Uttarakhand News

वर्तमान समय में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और एनडीआरएफ का व्यवस्थापन भी है।
सहायक सेनानायक एनडीआरएफ श्री अजय पन्त के नेतृत्व में यात्रा पड़ाव लैंचोली के पास एक 81 वर्षीय महिला जो कि लो बीपी और हाइपोथर्मिया के कारण परेशान थी, उसका रेस्क्यू कर एनडीआरएफ टीम द्वारा डीडीआरएफ और उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। एसडीआरएफ के सहयोग से एक व्यक्ति को इमरजेंसी मैं हेलीपैड तक ले जाया गया।
श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आये एक जोड़ा जिनका कि छोटा बच्चा अचानक बुखार से तप रहा था और इनके माता-पिता काफी परेशान थे एनडीआरएफ टीम द्वारा बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी मेडिकल रिलीफ पॉइंट पर ले जाया गया जहां पर बालक को स्वास्थ्य लाभ मिलने पर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
चार धाम यात्रा पर आए किन्हीं श्रद्धालुओं का बैग जो कि छानी कैंप के पास छूट गया था उक्त बैग को चौकी प्रभारी लैंचोली के सुपुर्द किया गया जिस पर पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट के थ्रू बैग को सम्बन्धित यात्री तक पहुंचाया गया।
इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ टीम द्वारा यात्रा मार्ग पर चलने वाले श्रद्धालुओं को यहां की परिस्थितियों के अनुरूप आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं तथा श्रद्धालुओं को सहारा देकर उनकी छोटी लेकिन जरूरी मदद की जा रही है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस सहित अन्य सहायक बल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पैरामिलिट्री फोर्स इत्यादि द्वारा श्री केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्गों पर आ रहे श्रद्धालुओं की लगातार मदद की जा रही है, जिसका कि श्रद्धालुओं द्वारा आभार प्रकट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *