मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मिनी स्टेडियम पजिटीलानी, विकासखंड कालसी में आयोजित खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मिनी स्टेडियम का विस्तार और सौंदर्यीकरण का कार्य किए जाने, पेयजल की समस्या को दूर करने हेतु पेयजल योजना का निर्माण करने और फटेऊ गांव से डांडा छानी तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 वर्ष बाद पजिटीलानी में आयोजित हो रही इस खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर मैं आप सभी आयोजकों को बधाई देता हूं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए स्थानीय जनता के जोश को अतुल्य बताया। उन्होंने कहा हमारी सरकार प्रत्येक गांव में मिनी स्टेडियम बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा हम जो नई खेल नीति लेकर आए है उसमे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को संसाधन की कमी ना हो पाए इसकी व्यवस्था की गई है।
