गंगा ब्रिज सहित झारखंड में न्यू लिंक एनएच-133बी का निर्माण, बिहार में मनिहारी बाईपास का निर्माण और एनएच-131ए के चौड़ीकरण का कार्य अक्टूबर, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है

National News

गंगा बैराज सहित झारखंड में 0.200 किमी से 15.885 किमी तक न्यू लिंक एनएच- 133बी का निर्माण, बिहार में 0.00 किमी से 5.500 किमी तक मनिहारी बाईपास का निर्माण और 5.500 किमी से 6.000 किमी तक एनएच-131 के 4 लेन मानकों में चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज कई ट्वीट्स के माध्यम से यह जानकारी दी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 21.68 किमी लंबी एनएच-133बी परियोजना का नया लिंक अपनी तरह की विशेष परियोजना है, जिसमें 6 किमी लंबा गंगा ब्रिज (दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ब्रिज), मनिहारी बाईपास और एनएच-131ए का चौड़ीकरण शामिल है ।
श्री गडकरी ने कहा कि निर्माण पूरा होने के बाद इस राजमार्ग से साहिबगंज (झारखंड) और मनिहारी जुड़ जाएंगे और इसका उद्देश्य यात्रा की दूरी मौजूदा सफर की तुलना में घटाकर 10 फीसदी करना है। यह पूर्वोत्तर के लिए रणनीतिक संपर्क बिंदु का भी काम करेगा। उन्होंने कहा, वर्तमान में 1,900 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना में 2,750 निर्माण मजदूर काम कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे भागलपुर में विक्रम शिला सेतु पर यातायात में कमी आएगी और स्थानीय आबादी के लिए रोजगार के अवसरों के सृजन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को अक्टूबर, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हर जगह असाधारण बुनियादी ढांचे के विजन के साथ न्यू इंडिया का निर्माण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *