प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल बद्रीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने धाम में, मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्याे का, स्थलीय निरीक्षण किया। पीएमओ उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को, पहले चरण के तहत संचालित निर्माण कार्याे में , तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सितंबर माह तक, पहले चरण के काम पूरे हो जाने चाहिए। इस दौरान उन्होंने लूप रोड, बी.आर.ओ बाईपास निर्माण, झीलों के सौन्दर्यीकरण, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट निर्माण कार्याे का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शेष नेत्र झील और बदरीश झील में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जाए। इससे पहले उन्होंने बद्रीनाथ धाम में दर्शन भी किए। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्याे की जानकारी दी गई। बद्रीनाथ धाम में धार्मिक-पौराणिक महत्व, मान्यताओं व परंपराओं को ध्यान में रखते हुए , मास्टर प्लान के तहत , यात्रियों की सुख सुविधा, अच्छे दर्शन और अगले 100 सालों की जरूरत के हिसाब से , बुनियादी ढांचों का विकास किया जा रहा है।
