पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान की संयुक्त अध्यक्षता में आज कांवड़ यात्रा के संबंध में लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से नीलकंठ कांवड़ यात्रा के संबंध में पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों का कितना अनुपालन हुआ इसकी विभागवार जानकारी ली। उन्होंने पेयजल निगम, नीलकंठ स्वच्छता समिति और जिला पंचायत द्वारा पूर्व के निर्देशों के क्रम में पेयजल आपूर्ति , साफ-सफाई और आवारा पशु नियंत्रण के संबंध में यथोचित कार्यवाही न करने के चलते फटकार लगाई। साथ ही चेतावनी दी कि अगर पेयजल आपूर्ति और मोबाइल शौचालय साफ-सफाई और आवारा पशुधन पर नियंत्रण संबंधित कार्यवाही में कोई ढिलाई बरती गयी तो बक्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी तरह के रेस्टोरेंट-ढाबों सहित अन्य पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को पूर्व में चिन्हित कराये गये यात्रा रूटो के विभिन्न प्वाइंट पर चिकित्सा टीम सहित एंबुलेंस और औंषधियों की व्यवस्था करने को भी कहा।
