भाजपा की लोहाघाट में विजय संकल्प रैली ,पढ़े खबर

Uttarakhand News

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा,  शिक्षा मंत्री, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  अरविन्द पाण्डेय तथा पेयजल मंत्री उत्तराखंड सरकार बिशन सिंह चुफाल ने आज भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस मौके पर एक विशाल जनसभा का आयोजन रामलीला मैदान लोहाघाट में किया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के महामंत्री श्री श्याम ढ़ेक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का बीजेपी के स्थानीय पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने कहा कि   सरकार ने अपने कार्यकाल में देश की छवि को ऊंचा किया है।  उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से होने वाले विकास की रूपरेखा को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी है कि केंद्र सरकार का प्रतिनिधि होने के नाते मै केंद्र की सभी योजनाओं को राज्य में उनको लागू करें। उन्होंने कहा कि आज देश का रक्षा तंत्र बहुत मजबूत है। वह किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के नेतृत्व में देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा को मजबूत कर देश को सुरक्षित किया है। कहा गया कि क्षेत्र में जल्द ही आर्मी कैंटीन कि भी व्यवस्था की जाएगी जिससे क्षेत्र  पूर्व सैनिकों, सभी सैनिकों को लाभ पहुंचाया जाएगा। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी तथा जन सुविधाओं के लिए कार्यरत है।    मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पेयजल मंत्री होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि राज्य के हर एक नागरिक को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी, इसलिए मै यह जिम्मेदारी  पूरी लगन एवं ईमानदारी से निभाऊंगा। इस दौरान प्रभारी मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य में बहुत सुधार किए है। शिक्षा के स्तर को ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नई खेल नीति तैयार की है जिसमें प्रत्येक जिले में 150 बालिकाओं एवं 150 बालकों को जिनकी उम्र 8 से लेकर 14 वर्ष उनका चयन कर खेल में उनको आगे लाया जाएगा तथा इसके लिए उनको स्कॉलरशिप की व्यवस्था की है। इस दौरान माननीय शिक्षा मंत्री को शिक्षकों द्वारा भी अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया। पूर्व रक्षा राज्य मंत्री एवं अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय टम्टा ने भी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार ने भ्रष्टाचार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने कहा कि जनहित में सरकार ने कई योजनाएं चलाई है, जिनमें आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, उज्ज्वला योजना, बिजली योजना जैसी योजनाओं से जनता को लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने करोना काल में भी निष्पक्ष तथा ईमानदारी से लोगों को इस महामारी से सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुफ्त में सभी देशवासियों को इस महामारी से बचाव के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है । इस दौरान लोहाघाट विधायक पूरण फर्त्याल ने उनके द्वारा किए गए कार्यों का विवरण जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधायक के ताैर पर जनता की सेवा निस्वार्थ भाव तथा पूरी ईमानदारी से की है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख सुमन लता, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी लोहाघाट श्री केएन गोस्वामी, सीओ अशोक कुमार सिंह, पुलिस अधिकारी एवं सिपाही, जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, हयात सिंह माहरा, नरेंद्र लाड़वाल,पुष्कर काला, सतीश पांडे, सुभाष बघौली, शंकर पांडेय, निर्मला अधिकारी, पुष्पा पाटनी, दीपक रजवार,सुषमा फर्त्याल समेत समस्त संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *