मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित हुई

Uttarakhand News

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आज राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022 -23 के लिए विभिन्न प्रस्तावों को अनुमोदन किया गया। इस दौरान सीएस ने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में साइनेज की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने प्रदेशभर में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क बनाए जाने के निर्देश देते हुए देहरादून,नैनीताल, हरिद्वार और उधमसिंह से इसकी शुरुवात करने के निर्देश दिए। उन्होंने PWD को प्रदेश की सड़कों में जल्द से जल्द ब्लैक स्पॉट को ठीक करने और क्रैश बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रोड इंजीनियरिंग वर्क्स के लिए हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समितियां बनाई जाएं। इन समितियों में स्टेक होल्डर विभागों को भी शामिल कर संवेदनशील क्रॉसिंग अथवा पॉइंट्स का ट्रीटमेंट प्लान तैयार कर सुधारीकरण कराया जाए। इस अवसर पर सचिव श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, ADG (L&O) श्री वी. मुरूगेशन, सचिव श्री विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव गृह श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *