मुख्य सचिव ने राज्य कर विभाग के साथ जीएसटी के सम्बन्ध में बैठक ली

Uttarakhand News

देहरादून l आज मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में राज्य कर विभाग के साथ जीएसटी के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को पूरे प्रदेश में स्पॉट वेरिफिकेशन ड्राइव किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने राज्य कर के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ईमानदार करदाताओं को परेशान न किया जाए परन्तु कर चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अपने समानांतर इंटेलिजेंस सिस्टम विकसित कर टैक्स चोरी करने वालों की जानकारी देने वालों को पुरस्कृत किया जाए। जिस अधिकारी के क्षेत्र में करापवंचन होता पाया जायेगा उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक/दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। सभी अधिकारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट अधिकारीवार तैयार की जाए और ऐसे अधिकारी, जिनकी परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं पायी जाती है, उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव विभाग की साप्ताहिक समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान आयुक्त कर डॉ. अहमद इकबाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *