पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आज यमकेश्वर क्षेत्रांतर्गत नीलकंठ मार्ग पर कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ियों के साथ 12 किलोमीटर पैदल यात्रा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। जिलाधिकारी ने दिल्ली व अन्य प्रदेशों से आए कुछ कांवड़ियों से बात कर यात्रा संबंधी सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया। एक दुकान पर पसरे कूड़े को देखकर उन्होंने दुकानदार को फटकार लगाते हुए मौके पर ही कूड़े को उठाने को कहा। जिलाधिकारी ने यमकेश्वर के एसडीएम कोयात्रा मार्ग पर सफाई कर्मियों की सुबह व शाम दो शिफ्टों में ड्यूटी लगाकर सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। कांवड़ मेला कन्ट्रोंल रूम का भी निरीक्षण किया।
