राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहेनने के दिशा-निर्देश जारी किए

Uttarakhand News

देहरादून l राज्य में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहा है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि कोविड संक्रमण रोकने के लिए पांच सूत्रीय रणनीति जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन सुनिश्चित कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायजरी में कहा गया है कि सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क पहनना जरूरी है। कोविड टीकाकरण बढ़ाने के लिए जागरुकता की जाए। अस्पतालों में कोविड रोगियों के इलाज के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजनयुक्त बेड, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड और जरूरी दवाइयां उपलब्ध हों। अस्पतालों में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट चल रहे हों। राजकीय और निजी अस्पतालों में रोजाना कोविड संक्रमित मरीजों की सूचना ली जाए और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाए। हलके लक्षण वाले रोगियों का होम आइसोलेशन में इलाज किया जाए। कोविड 19 जांच की दर बढ़ाने और ज्यादातर RT-PCR जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में 9 लाख 24 हजार 305 लोगों को कोविड का एहतियाती टीका लगाया जा चुका है। जो कि कुल योग्य 68 लाख 60 हजार 261 लोगों का कुल 13 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *