पीएम ने प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाने का दिया सुझाव, मन की बात में आयुष और खिलौना निर्यात में वृद्धि का भी किया जिक्र

National News

पीएम मोदी ने रविवार को मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने खिलौनों के निर्यात और आयुष निर्यात में रिकॉर्ड वृद्धि का और हर घर तिरंगा अभियान का जिक्र किया। साथ ही खेल में भारत की उपलब्धियों के बारे में भी चर्चा की।

पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत शहीद उधम सिंह की शहादत को नमन करते हुए की। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

प्रोफाइल पिक्चर में लगा सकते हैं तिरंगा

इस दौरान पीएम मोदी ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ और आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र किया। देश के महान क्रांतिकारियों को याद किया l

मन की बात में पीएम ने लंबे समय से चले आ रहे हाट-मेले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘मेले’, अपने आप में, हमारे समाज, जीवन की ऊर्जा का बहुत बड़ा स्त्रोत होते हैं.. आधुनिक समय में समाज की ये पुरानी कड़ियां ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने के लिए बहुत ज़रूरी हैं | हमारे युवाओं को इनसे जरूर जुड़ना चाहिए। हमारे देश में मेलों का भी बड़ा सांस्कृतिक महत्व रहा है I मेले, जन-मन दोनों को जोड़ते हैं I

देश को गौरवान्वित कर रहे युवा

खेल-कूद को लेकर पीएम ने कहा कि जुलाई का महीना खेलकूद की दृष्टि से एक्शन से भरपूर रहा है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व मंच पर असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, “कक्षा हो या खेल का मैदान, आज हमारे युवा, हर क्षेत्र में देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि जुलाई में पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का अपना पहला खिताब जीता है। नीरज चोपड़ा ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के लिए रजत पदक जीता है। आयरलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में भी हमारे खिलाड़ियों ने 11 पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। रोम वर्ल्ड कैडेट वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भी भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमारे एथलीट सूरज ने तो ग्रीको-रोमन इवेंट में कमाल ही कर दिया। उन्होंने 32 साल के लंबे अंतराल के रेसलिंग का स्वर्ण पदक जीता है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए पूरा महीना ही कुछ कर दिखाने से भरपूर रहा है। चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी करना भी भारत के लिए बड़े ही सम्मान की बात है। 28 जुलाई को ही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। उसी दिन ब्रिटेन में कॉमनवेल्थ खेलों की भी शुरुआत हुई। युवा जोश से भरा भारतीय दल वहां देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है। वे सभी खिलाड़ियों और एथलीटों को देशवासियों की ओर से शुभकामनाएं देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *