प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। पर्वतीय अंचल में हो रही मूसलाधार बारिश से कई राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण संपर्क मार्ग अवरूद्ध हो गये हैं। देहरादून में बीते दो दिनों से हो रही बारिश से कहीं-कहीं जलभराव और नदी-नाले उफान पर हैं। उधर मौसम विभाग ने आज से 2 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ और संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत आपदा के संभावित खतरे को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रोें में विशेष सावधानी बरतने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही नदी-नालों के समीप रहने वाले लोगों को पानी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गयी है। इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूस्खलन के चलते प्रदेश में 160 से अधिक संपर्क मार्ग अवरूद्ध हैं। जिन्हें खोलने की कार्यवाही जारी है। पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील के सोबला में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे घाटी का पुल बह गया।
