विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दिल्ली में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में विशेष सचिव अरुण बरोका के साथ बैठक की। उन्होंने कोटद्वार में कण्वाश्रम को आईकॉनिक स्थान के रूप में विकसित किए जाने संबंधित विषय पर बातचीत की। इस सम्बंध में विशेष सचिव ने कण्वाश्रम का निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार करने के बाद काम शुरू करने का भरोसा दिया। 2018 में स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ आईकॉनिक स्थान के तीसरे चरण के तहत चिन्हित 10 नये स्थानों में से विधान सभा क्षेत्र कोटद्वार स्थित कण्वाश्रम को आईकॉनिक घोषित किया गया था। लेकिन, कोरोना के कारण उस योजना पर आज तक काम शुरू नहीं हो पाया है। योजना के तहत कण्वाश्रम में मंदिर की ओर सुरक्षा दीवार, मार्ग का निर्माण, सौंदर्यीकरण, मंदिर परिसर में अभिज्ञान शाकुंतलम में उल्लेखनीय प्रजाति के पौधे रोपने और वाटिकाओं का निर्माण, पार्किंग, शौचालय, सौर ऊर्जा लाइट, संग्रहालय, गैलरी, साइनेज सहित अन्य कार्य कराए जाने है।
