PM मोदी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को नीति आयोग की संचालन समिति की बैठक

National News

केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग की संचालन परिषद (गर्वनिंग काउंसिल) की बैठक 7 अगस्त को होगी। आयोग की संचालन परिषद की होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। नीति आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बैठक में फसल विविधीकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

नीति आयोग ने जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में फसल विविधीकरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में जी-20 मंच पर प्रगति को रेखांकित करने में राज्यों की भूमिका पर भी जोर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं।

केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सहयोग के लिए खोलेगी रास्ता

बयान के मुताबिक संचालन परिषद की बैठक में स्थिर, टिकाऊ और समावेशी भारत के निर्माण की दिशा में नीति आयोग की 7वीं प्रशासनिक परिषद की बैठक केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सहयोग की दिशा में तालमेल का रास्ता खोलेगी। इस बैठक की तैयारियों के तहत ही जून में मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन धर्मशाला में आयोजित किया गया था। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था।

कोरोना के चलते साल 2020 में परिषद की नहीं हो पाई थी बैठक

आमतौर पर नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक प्रत्येक साल होती है लेकिन कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 में परिषद की बैठक नहीं बुलाई गई थी। पिछले साल 20 फरवरी को पीएम मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई थी। संचालन परिषद नीति आयोग की शीर्ष संस्था होती है। देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल तथा कई केंद्रीय मंत्री इसके सदस्य होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *