अंतरराष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख ने यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर की गई गोलाबारी पर चिंता व्‍यक्‍त की

International News

अंतरराष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख ने यूक्रेन में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर की गई गोलाबारी के बारे में गंभीर चिंता व्‍यक्‍त की है। एक बयान में एजेंसी के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रोसी ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष, तबाही का रूप ले चुका है। उन्‍होंने बताया कि यूक्रेन के दक्षिण में स्थित ज़ैपसोरिज़िया परमाणु संयंत्र पर कब्‍जे को लेकर चल रही लड़ाई से व्‍यापक तबाही की आशंका बढ़ गई है। युद्ध की शुरूआत में इस संयंत्र पर रूस की सेना ने कब्‍जा कर लिया था, लेकिन इसे अब भी यूक्रेन के तकनीशियनों द्वारा ही चलाया जा रहा है।

यूक्रेन की सरकारी परमाणु ऊर्जा कंपनी एनरगोएटम ने नुकसान के लिए रूस को दोषी ठहराया है जबकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन की सेना पर संयंत्र पर गोलाबारी का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *